Western Coalfields Limited (WCL) recruited Mining Chief and Surveyor (Mining) 211 vacancies.
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) ने माइनिंग सरदार और सर्वेयर (माइनिंग) 211 रिक्त पदों पर भर्तियां.
इक्छुक उम्मीदवार ड्ब्ल्यूसीएल की आधिकारिक वेबसाइट westerncoal.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 20 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इक्छुक उम्मीदवार 20 नवंबर या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
सिलेक्शन टेस्ट की जरूरी जानकारी जैसे वेन्यू, तारीख और समय आदि योग्य आवेदकों की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी या ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 21 अक्टूबर 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 20 नवंबर 2021
वैकेंसी डीटेल्स
टी एंड एस ग्रेड सी में माइनिंग सरदार – 167 पद
टी एंड एस ग्रेड बी में सर्वेयर (माइनिंग) – 44 पद
शैक्षणिक योग्यता
टी एंड एस ग्रेड सी में माइनिंग सरदार – डीजीएमएस (DGMS) द्वारा जारी वेलिड माइनिंग सरदार सर्टिफिकेट ऑफ कॉम्पिटेंसी या माइनिंग एंड माइन सर्वेइंग में डिप्लोमा, ओवरमैन कॉम्पिटेंसी सर्टिफिकेट; डीजीएमएस द्वारा जारी वैध गैस टेस्टिंग सर्टिफिकेट और वेलिड फर्स्ट एड सर्टिफिकेट होना चाहिए. टी एंड एस ग्रेड बी में सर्वेयर (माइनिंग) – डीजीएमएस द्वारा जारी मैट्रिक और सर्वेयर सर्टिफिकेट ऑफ कॉम्पिटेंसी या माइनिंग एंड माइन सर्वेइंग में डिप्लोमा और डीजीएमएस द्वारा जारी किया गया सर्वेयर सर्टिफिकेट होना चाहिए.
आयु सीमा
आवेदकों की उम्र 11 अक्टूबर 2021 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तक ही होनी चाहिए.हालांकि आरक्षिक वर्ग के उम्मीगदवारों को कैटेगरी वाइज अधिकतम आयु सीमा में छूट होगी.