PCS All Details : स्टेट पीसीएस का कर रहें तैयारी तो यहां मिलेगा सभी सवालों का जवाब, पोस्ट से लेकर सैलरी तक

Spread for Help

PCS All Details : अगर आप नहीं जानते कि पीसीएस परीक्षा निकालने के बाद आप कौन से पद पर अधिकारी बनेंगे या फिर सैलरी से लेकर आयु सीमा सभी डिटेल्स यहां देखें.

PCS All Details :

पीसीएस (PCS) का मतलब है  ‘प्रोविंशियल सिविल सर्विस’ (provincial civil service) जिसे राज्य सिविल सेवा भी कहा जाता है. यह परीक्षा राज्य सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है, जिसके माध्यम से राज्य के भीतर विभिन्न आवश्यक रिक्त पदों को भरने के लिए इसका आयोजन किया जाता है. यह पद राज्य सरकार के नियंत्रण में होते है और एक बार PCS में भर्ती हो जाने के बाद अधिकारी का दूसरे राज्य में ट्रान्सफर नही किया जा सकता है.

पीसीएस पोस्ट :

इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के पश्चात अभ्यार्थी को विभिन्न उच्च पदों पर जैसे- एसडीएम (SDM), डीएसपी (DSP), एआरटीओ (ARTO), बीडीओ (BDO), जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, असिस्टेंट कमिश्नर व्यापार कर आदि पदों पर  नियुक्तियां की जाती है. कुल लगभग 56 से अधिक पद है. रैक के आधार पर पोस्ट निधारित किया जाता है.

परीक्षा में बैठने के लिए आयु सीमा :

पीसीएस के लिए आयु सीमा हर वर्ग के हिसाब से अलग-अलग निर्धारित की गई है. इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिये, जबकि कुछ आरक्षित वर्ग (SC/ST/PWD) के लिए आयु में छूट निर्धारित की गयी है.

सैलरी डिटेल्स :

एक PCS अधिकारी को न्यूनतम 78,800 रूपये से लेकर अधिकतम 2,18,200 रूपये प्रति माह वेतन के रूप में प्राप्त होते है इसके अलावा रहने के लिए भवन, वाहन तथा आवश्यकतानुसार कर्मचारी प्राप्त होते है.पीसीएस परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है. प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार.

Job Update मिळण्यासाठी खालील लिंक जॉईन करा ?
https://chat.whatsapp.com/EG4aGz3e8GE89z0GXiUPaq

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *