NHB Jobs : बैंक के इन विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवार 30 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का सिलेक्शन भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
National Housing Bank :
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) ने असिस्टेंट मैनेजर (AM), डिप्टी मैनेजर (DM) और रीजनल मैनेजर (RM) के 17 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार 30 दिसंबर 2021 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों का सिलेक्शन बैंक द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इस भर्ती के बारे में कुछ जरूरी बातों पर एक नजर डाल लेते हैं.
इतने पदों के लिए हो रही भर्ती :
बैंक के नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल पदों की संख्या 17 है. इनमें असिस्टेंट मैनेजर scale-1 के 14 पद, डिप्टी मैनेजर के 2 और रीजनल मैनेजर का 1 पद शामिल है.
भर्ती की जरूरी तारीखें :
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 1 दिसंबर 2021
- आवेदन की अंतिम तारीख- 30 दिसंबर 2021
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 30 दिसंबर 2021
- भर्ती परीक्षा की तारीख- जनवरी/फरवरी 2022
- एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- फिलहाल तय नहीं
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा :
इन विभिन्न पदों पर ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं. हालांकि कुछ पदों पर अनुभव भी मांगा गया है. डिप्टी मैनेजर और रीजनल मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में 2 साल का अनुभव होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो असिस्टेंट मैनेजर के लिए 21-30 वर्ष, डिप्टी मैनेजर के लिए 23-32 वर्ष और रीजनल मैनेजर के लिए 30-45 साल है.