NFL Recruitment 2021: ग्रेजुएट युवाओं के पास नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड में नौकरी.

Spread for Help

नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (NFL) ने जूनियर इंजीनियर, लोको अटेंडेंट, अटेंडेंट और मार्केटिंग रिप्रेजेंटेटिव समेत 183 पदों पर भर्तियां  इन पदों पर आवेदन की प्रकिया 21 अक्टूबर 2021 से शुरू हुई थी और योग्य उम्मीदवार 10 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 21 अक्टूबर 2021आवेदन की अंतिम तारीख- 10 नवंबर 2021

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 10 नवंबर 2021

भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं

जूनियर इंजीनियरिंग (प्रोडक्शन) ; 87 पद

जूनियर इंजीनियरिंग (इंस्ट्रूमेंटेशन)  15 पद

जूनियर इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल)  7 पद

लोको अटेंडेंट ग्रेड II  4 पद

लोको अटेंडेंट ग्रेड III  19 पद

अटेंडेंट ग्रेड-I  17 पद

अटेंडेंट ग्रेड-I (इलेक्ट्रिकल)  19 पद

मार्केटिंग रिप्रेजेंटेटिव  15 पद

जरूरी योग्यता और आयु सीमानोटिफिकेशन के मुताबिक जूनियर इंजीनियर और लोको अटेंडेंट के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा कुछ पदों पर संबंधित ट्रेड में 50% अंकों के साथ डिप्लोमा या डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अटेंडेंट के पदों पर हाईस्कूल पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. मार्केटिंग रिप्रेजेंटेटिव के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीएससी की डिग्री होनी चाहिए. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है. यह शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है.

जान लें आवेदन का तरीका सबसे पहले योग्य उम्मीदवारों को नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (NFL) की ऑफिशियल वेबसाइट  www.nationalfertilizers.com पर जाना होगा. यहां आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन का लिंक मिल जाएगा. आप आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें आपको आवेदन की प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी मिल जाएगी.