<p style=”text-align: justify;”><strong>India Post Recruitment 2022: </strong>भारतीय डाक में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय डाक विभाग ने एक नया नोटिस जारी किया है. भारतीय डाक पोस्टल असिस्टेंट और मल्टी- पोस्टमैन के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2022 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट dopsortsrecritment.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जानें वैकेंसी डिटेल्स <br /></strong>इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 17 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. जिसमें पोस्टल असिस्टेंट (पीए) के 6 पद, सॉर्टिंग असिस्टेंट (एसए) के 3 पद, पोस्टल असिस्टेंट (एसबीसीओ) का 1 पद, पोस्टमैन के 4 पद और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के 3 पद शामिल हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जानें कहां होगी पोस्टिंग </strong><br />गुवाहाटी डिवीजन<br />दरंग डिवीजन<br />डिब्रूगढ़ डिवीजन<br />नागांव डिवीजन<br />शिवसागर डिवीजन<br />तिनसुकिया डिवीजन<br />आरएमएस जीएच डिवीजन<br />आरएमएस एस डिवीजन<br />सेविंग बैंक कंट्रोल डिवीजन (एसबीसीओ)</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जानें सैलरी डिटेल्स </strong><br />पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500 से 81,100 रुपये, पोस्टमैन के पदों के लिए 21,700- से 69,100 रुपये और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के लिए उम्मीदवारों को 18,000 से 56,900 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जानें शैक्षणिक योग्यता</strong> <br />पोस्टल और सॉर्टिंग असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अलावा उनके पास कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र होना चाहिए. पोस्टमैन के पद के लिए 12वीं पास उम्मीदवार और एमटीएस- के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं पास योग्यता होनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Jamia Hamdard Admission 2022: जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी में इन कोर्सेस के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें – कैसे कर सकते हैं अप्लाई ” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/jamia-hamdard-university-admissions-2022-registration-begins-for-ug-pg-diploma-courses-at-ums-jamiahamdard-ac-in-2155977″ target=”_blank” rel=”noopener”>Jamia Hamdard Admission 2022: जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी में इन कोर्सेस के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें – कैसे कर सकते हैं अप्लाई </a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Mumbai Education News: मुंबई के कॉलेजों का बड़ा फैसला, रिजल्ट आने तक CBSE और ISC के छात्रों के लिए रिजर्व रहेंगी सीटें ” href=”https://www.abplive.com/city/mumbai/maharashtra-mumbai-news-mumbai-colleges-to-keep-aside-seats-for-cbse-isc-students-know-details-2156010″ target=”_blank” rel=”noopener”>Mumbai Education News: मुंबई के कॉलेजों का बड़ा फैसला, रिजल्ट आने तक CBSE और ISC के छात्रों के लिए रिजर्व रहेंगी सीटें </a></strong></p>