अगर आप पोस्ट ऑफिस में जॉब करना चाहते हैं और स्पोर्ट्स बैकग्राउंड से हैं, तो यह खबर आपके काम की है. महाराष्ट्र सर्कल के लिए इंडिया पोस्ट ने 257 पोस्ट पर भर्तियां निकाली हैं. योग्य व इच्छुक कैंडिडेट्स इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस वैकेंसी के बारे में विस्तार से.
किस पद के लिए कितनी सीटें
इंडिया पोस्ट की ओर से भर्ती को लेकर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 257 पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई है. इसमें से पोस्टल असिस्टेंट के लिए 93, शॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए 9, पोस्टमैन के लिए 113 और एमटीए के लिए 42 सीटों पर भर्ती होनी है.
ऐसे करें आवेदन
आप इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आपको dopsportsrecruitment.in पर जाना होगा. यहां रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करके जिस पोस्ट के लिए भी अप्लाई करना चाहते हैं उसे भरें.
ये होगी सैलरी
इस भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए 25,500 से 81,100 रुपये तक का पे स्केल है. वहीं पोस्टमैन के लिए 21700 से 69100 रुपये तक का स्केल है. इसके साथ अन्य देय भत्ता भी जुड़ेगा. हालांकि भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए एक बार नोटिफिकेशन जरूर देखें.
इन तारीखों का रखें ध्यान
रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन 28 अक्टूबर 2021 को हुआ जारी.
ऑनलाइन आवेदन 28 अक्टूबर 2021 से शुरू.
आवेदन 27 नवंबर 2021 तक कर सकते हैं.