<p style=”text-align: justify;”><strong>ICF Railway Recruitment 2022: </strong>सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई में बंपर वैकेंसी निकाली गई है. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई (ICF Chennai) की तरफ से अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 876 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जुलाई 2022 तय की गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Ex-ITI के लिए वैकेंसी डिटेल</strong> <br />1. कारपेंटर – 50 पद<br />2. इलैक्ट्रीशियन – 156 पद<br />3. फिटर – 143 पद<br />4. मशीनिस्ट – 29 पद<br />5. पेंटर – 50 पद<br />6. वेल्डर – 170 पद<br />7. पासा – 2 पद</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Freshers के लिए वैकेंसी डिटेल </strong><br />1. कारपेंटर – 37 पद<br />2. इलैक्ट्रीशियन – 32 पद<br />3. फिटर – 65 पद<br />4. मशीनिस्ट – 34 पद<br />5. पेंटर – 33 पद<br />6. वेल्डर – 75 पद</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शैक्षिक योग्यता</strong><br />अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपका किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा आपके पास इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आयु सीमा </strong><br />इन पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, इन पदों के लिए आवेदन करने वाले ओबीसी (OBC) कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल और एससी/एसटी (SC/ST) कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 5 साल की छूट दी जाएगी. इसके अलावा EWS, ESM और PwD जैसी अन्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों को भी अधिकतम आयु सीमा में कुछ छूट मिल सकती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कैसे करें आवेदन</strong></p>
<ul style=”text-align: justify;”>
<li>ऑफिशियल वेबसाइट pb.icf.gov.in पर क्लिक करें.</li>
<li>इसके बाद पोर्टल पर लॉग इन करें.</li>
<li>अब नोटिफिकेशन पर दी गई सारी जानकारी ध्यान से पढ़कर आवेदन पत्र भरें.</li>
<li>अपनी फोटो और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.</li>
<li>100 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करें. </li>
</ul>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Government Jobs 2022: इस राज्य में होगी सहायक कृषि अधिकारी के बम्पर पदों पर भर्ती, 29 जुलाई से कर सकेंगे आवेदन” href=”https://www.abplive.com/education/jobs/opsc-aao-recruitment-2022-on-post-of-assistant-agriculture-officer-apply-from-29-july-2173035″ target=”_blank” rel=”noopener”>Government Jobs 2022: इस राज्य में होगी सहायक कृषि अधिकारी के बम्पर पदों पर भर्ती, 29 जुलाई से कर सकेंगे आवेदन</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”UPSC Success Story: कबाड़ी बनना चाहता था ये आईएएस, आज किसी स्टार से कम नहीं” href=”https://www.abplive.com/education/upsc-ias-success-story-deepak-rawat-upsc-success-story-2172866″ target=”_blank” rel=”noopener”>UPSC Success Story: कबाड़ी बनना चाहता था ये आईएएस, आज किसी स्टार से कम नहीं</a></strong></p>