BSF Recruitment 72 Post : बीएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल समेत तमाम पदों पर भर्तियां

Spread for Help

BSF ASI, HC and Constable Recruitment

बीएसएफ ने ग्रुप सी के 72 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन पदों में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल के पद शामिल हैं. हाईस्कूल और आईटीआई का सर्टिफिकेट हासिल कर सके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन भर्ती परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 15 नवंबर 2021

आवेदन की अंतिम तारीख- 29 दिसंबर 2021

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 29 दिसंबर 2021

भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा

इन अलग-अलग पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास हाईस्कूल और संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमैन और सभी कैटेगरी की महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सीमा सुरक्षा बल की आधिकारिक रिक्रूटमेंट वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट के होम पेज पर आपको इस भर्ती के लिए आवेदन करने का लिंक मिल जाएगा. इसके अलावा वहां आपको नोटिफिकेशन भी मिल जाएगा. आप आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें.

 

BSF%20Group C%20Engineers%20Recruitment