एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड में 277 पदों पर भर्ती निकाली है.

Spread for Help

एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड में कई पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 277 पदों पर भर्ती की जाएगी.

यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस के आधार पर होता है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम 21 मार्च 2022 है. इस भर्ती के लिए आवेदन ईमेल के जरिए करना है. इस भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.aiasl.in पर जाकर पूरी डिटेल्स पढ़ सकते हैं. उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे आवेदन से पहले आधिकारिक वेबसाइट www.aiasl.in पर जाकर पूरी डिटेल्स पहले जरूर पढ़ें. इस आवेदन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग मांगी गई है.

 वैकेंसी डिटेल यहां देखें : 

हैंडीमैन- 177
रैंप सर्विस एजेंट-24
कस्टमर एजेंट- 39
जूनियर एग्जीक्यूटिव पैक्स-8
जूनियर एग्जीक्यूटिव टेक- 2
ऑफिसर फायनेंस-5
ऑफिसर एडमिन- 4
डिप्टी ऑफिसर रैंप- 3
डिप्टी टर्मिनल मैनेजर- 1

योग्यता :

डिप्टी टर्मिनल मैनेजर- ग्रेजुएट होने के साथ 18 साल का अनुभव.
ड्यूटी ऑफिसर रैंप- ग्रेजुएट होने के साथ 12 साल का अनुभव.
यूटिलिटी कम रैंप ड्राइवर- 10वीं पास होने के साथ हैवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग का अनुभव.
जूनियर एग्जीक्यूटिव टेक्निकल- मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल, प्रोडक्शन, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में से किसी एक में बैचलर डिग्री.
जूनियर एग्जीक्यूटिव- ग्रेजुएट होने के साथ 9 साल का अनुभव.
कस्टमर एजेंट- सीनियर कस्टमर पद के लिए ग्रेजुएशन के साथ आइएटीए में डिप्लोमा. जबकि जूनियर कस्टमर एजेंट पद के लिए 12वीं पास और एक साल का अनुभव.
रैंप सर्विस एजेंट- मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल, प्रोडक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा.
ऑफिसर एडमिन- एचआर या पर्सनल मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन के साथ एमबीए.
ऑफिसर फाइनेंस- इंटर चार्टर्ड अकाउंटेंट या एमबीए फायनेंस.

सर्व महत्त्वपूर्ण Job Update मिळण्यासाठी खालील लिंक जॉईन करा?

https://chat.whatsapp.com/Il8D0HWxAVlExIaELJp7vO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *